देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पावन कैंची धाम से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे। उत्तराखंड सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में पूर्णतय मद्य निषेध लागू किया है। राज्यभर में धर्मस्य संस्कृति विभाग द्वारा सभी देवालयों में कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शराब बंदी लागू की गई है। आबकारी सचिव द्वारा इस आशय का निर्देश जारी किया गया है।
उत्तराखंड का धर्मस्य संस्कृति विभाग द्वारा सप्ताहभर राज्य के सभी प्रमुख देवालयों के आसपास धार्मिक कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान शुरू किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा नीब करौरी, कैंची धाम आश्रम की सफाई करके इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। बाबा श्री हनुमान के उपासक थे। इसलिए यहां से सेवा स्वच्छता कार्य शुरू किया जा रहा है।
राज्य सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी अपने आस पास मंदिरों, मठों, आश्रम स्थलों में सफाई करने की योजना दी गई है। 22 जनवरी के दिन तक सभी मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाने के कार्यक्रम दिए गए हैं। घर-घर श्रीराम मंदिर अक्षत पत्र दिए जाने का अभियान भी अंतिम चरण में है, जिसे विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम जन्म मंदिर न्यास ने पूरा किया है।
टिप्पणियाँ