छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के उन महान व्यक्तित्वों में एक हैं, जिन्होंने समाज को सैकड़ों वर्षों की दासता की मानसिकता से मुक्त कर समाज में आत्मविश्वास व आत्मगौरव का भाव जगाया। ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को उनका राज्याभिषेक हुआ तथा हिन्दवी स्वराज्य’ की स्थापना हुई। हिन्दवी स्वराज्य स्थापना का 350वाँ वर्ष चल रहा है देशभर में इस निमित्त अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रा. स्व. संघ ने इस पावन अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुण्यस्मरण करते हुए स्वयंसेवक तथा सभी समाज घटकों का आह्वान किया है कि ऐसे सभी आयोजनों में भाग लेकर हिन्दवी स्वराज की स्थापना जैसी युगप्रवर्तक घटना का पुनःस्मरण करें।
इसी क्रम 17 जनवरी 2024 को साय 5 बजे अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ दिल्ली में हिंदवी स्वराज स्थापना महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी और वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रसिद्ध लेखक जे साईं दीपक जी की रहेगी।
टिप्पणियाँ