कन्वर्जन के अपराधी की संपत्ति कुर्क, प्रार्थना केंद्र में लोगों को बनाता था ईसाई

- ईसाइयत में कन्वर्जन कराकर अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, अब प्रशासन ने मुनादी कर की कुर्क

Published by
SHIVAM DIXIT

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के चंदवक थानाक्षेत्र में स्थित भूलनडीह गांव में पुलिस और राजस्व टीम ने जेल में बंद गैंगेस्टर के अपराधी की लगभग 1 करोड़ से अधिक की भूमि कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत की है।

जेल में बंद शातिर अपराधी दुर्गा प्रसाद यादव तीन दशक से “जीवन ज्योति ईसाई धर्म प्रार्थना केंद्र” की आड़ में ईसाई मिशनरी के सहयोग से कन्वर्जन करवाने का कम किया करता था। अपराधों के माध्यम से दुर्गा प्रसाद ने करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। जिसको जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना कोतवाली, थाना चन्दवक पुलिस व राजस्व टीम द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त कर लिया गया।

जानिए कौन कौन सी जमीन हुई कुर्क

राजस्व टीम ने शातिर अपराधी की भूमि की नापी के बाद ग्राम लोहरा खोर में स्थित भूमी आराजी नंबर 276 में 0।413 हेक्टेयर, ग्राम भूलनडीह में स्थित आराजी नंबर 238/0।061 हेक्टेयर, आराजी नंबर -700/0।081 हेक्टेयर, आराजी नंबर 238/0।014हेक्टेयर, आराजी नंबर -105/0।156 हेक्टेयर, आराजी नंबर-106/0।056 हेक्टेयर, आराजी नंबर 107/।0।016 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया।

Share
Leave a Comment