Vibrant Gujarat Global Summit: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 10वें संस्करण में देश दुनिया के कई बड़े-बड़े उद्योपतियों और बिजनेसमैन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गुजरात में निवेश को लेकर कई बड़ी घोषणाएं भी की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि यूएई के राष्ट्रपति का इस आयोजन में शामिल होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। उनका मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना भारत और यूएई के मजबूत होते आत्मीय रिश्तों का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को स्थिरता के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में देख रही है और वह एक ऐसे मित्र के रूप में सामने आया है, जिसपर विश्वास किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था, वहीं अब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए हैं और अब भारत अगले 25 वर्षों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब तक हमने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है। यह 25 साल का कार्यकाल भारत का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में यह पहला वाइब्रेंट गुजरात समिट हो रहा है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है।
क्या है वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ?
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण गुजरात के गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। जिसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। बतादें, यह संस्करण वाइब्रेंट गुजरात के 20 सालों की सफलता के शिखर के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश है जिसमें 16 भागीदार संगठन हैं।
‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ के दौरान किस-किस कंपनी ने क्या-क्या निवेश की घोषणा है
रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात में कार्बन फाइबर प्लांट लगाएगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी हजीरा में भारत की पहली और ग्लोबलस्तरीय कार्बन फाइबर प्लांट लगाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पूरे भारत में 150 अरब अमेरिकी डॉलर यानि 12 लाख करोड़ से ज्यादा का रिलायंस ने निवेश किया है। जिसमें से एक तिहाई से ज्यादा निवेश केवल गुजरात में किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रीन एनर्जी के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात को ग्लोबल लीडर्स बनाने में सहयोग देगा।
2 लाख करोड़ का निवेश अदाणी ग्रुप गुजरात में करेगा
उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि गुजरात में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा। जिसके तहत एक ग्रीन एनर्जी पार्क का निर्माण भी शामिल होगा, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। अदाणी ने इस एलान के साथ कहा कि इस निवेश से प्रदेश में तकरीबन एक लाख नौकरियां उत्पन्न होंगी।
35 हजार करोड़ का मारुति सुजुकी करेगी निवेश
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तोशीहिरो सुजुकी ने बताया कि गुजरात में मारुति सुजुकी अपना दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट्स वार्षिक होगी।
दुनिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट बनाएगा आर्सेलर मित्तल
आर्सेलर मित्तल के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि उनकी कंपनी गुजरात के हजीरा में 2029 तक दुनिया के सबसे बड़े स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्लांट की सालाना क्षमता 2.4 करोड़ टन उत्पादन की होगी। मित्तल ने आगे कहा कि गुजरात सरकार के साथ इस प्लांट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है।
टिप्पणियाँ