देहरादून : भारतीय सीमा सड़क संगठन के लेफ्ट जनरल रघु श्रीनिवासन ने बताया है कि उत्तराखंड में बीआरओ को पांच नए एयरफील्ड का निर्माण करना है। जिसके लिए राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान इस विषय पर विस्तार से चर्चा भी हुई है।
बीआरओ लेफ्ट जनरल ने बताया कि गुंजी, कालसी, टनकपुर, घनसाली और नाबिढांग के पास एयर फील्ड बनाए जाने की भारत सरकार की योजना है जिसमें राज्य सरकार का सहयोग आवश्यक है । इसमें भूमि हस्तांतरण के मामले शामिल हैं।
मुलाकात के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत सुरक्षा की दृष्टि से लिए गए इन निर्णयों में राज्य सरकार के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है। इन एयर फील्ड के बन जाने से सीमांत पर्यटन में भी वृद्धि की बात कही है।
लेफ्ट जनरल श्रीनिवासन ने लीपुपास तक बन चुकी सड़क को पर्यटन की दृष्टि से सुगम बनाने की कार्य प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
सीएम धामी ने बीआरओ से जोशीमठ हनुमान शीला से औली तक सड़क के रखरखाव करने का भी अनुरोध किया,13.40 किमी की इस सड़क पर बीआरओ अभी 2.25 किमी का रख रखाव करती है। इस प्रस्ताव पर बीआरओ जनरल ने शीघ्र निर्णय लिए जाने की बात कही है।
बीआरओ जनरल ने राज्यपाल पूर्व लेफ्ट जनरल गुरमीत सिंह से भी मुलाकात कर सीमांत सड़कों के विषय में जानकारी साझा की है।
टिप्पणियाँ