हरिद्वार। बाबा रामदेव एक बार फिर से सुर्खियो में हैं। योग और आर्युवेद के बाद उनका ध्यान अब गुरुकुल शिक्षा पर है। उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में वे 10 हजार करोड़ रुपये गुरुकुल शिक्षा पर खर्च करेंगे।
पंतजलि गुरुकुल सनातन का विश्व में ध्वजवाहक बने ऐसा लक्ष्य बाबा रामदेव ने तय किया है। योग गुरु ने कहा कि जो देश से पाया है अब उसे लौटाने का वक्त आ गया है। महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती और पंतजलि के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर 500 करोड़ के गुरुकुल की स्थापना के लिए शिलन्यास किया गया है। गुरुकुलम, आचार्यकुलम की स्थापना से सनातन शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में गुरुकुल की स्थापना का अनुरोध किया है जिस पर हम विचार कर रहे हैं। सनातन गुरुकुल में शिक्षा शोध कार्यों से हमारे वेद, पुराणों में छिपे रहस्यों को सामने लाने के कार्य में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा दुनिया ने हमारे ग्रंथों से मदद लेकर अविष्कार किए अब ये काम हमारे देश के युवा यहीं करें, ऐसा वातावरण हमारे गुरुकुल में मिलेगा।
टिप्पणियाँ