नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीत लहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पश्चिमोत्तर भारत में बहुत ठंड रहने का अनुमान जताया है । सुबह घना कोहरा रहने की संभावना के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहने की संभावना है। शनिवार को राजस्थान के सीकर में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 6-7 जनवरी को दिन में अत्यधिक ठंड रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 6 जनवरी को दिन में अधिकतम ठंड रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है। 8-9 जनवरी को राजस्थान और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि होने की संभावना है। दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक और केरल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ