कमाल का खेले वॉर्नर, अर्धशतक के साथ किया करियर का अंत, कहा-उम्मीद है, जैसा खेला उससे हर किसी के चेहरे पर आई मुस्कान

Published by
Masummba Chaurasia

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का शानदार टेस्ट करियर शनिवार को उनके घरेलू स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट की जीत के साथ समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है।

मैच के बाद भावुक वॉर्नर ने अपने साथियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे उत्कृष्ट क्रिकेटरों में शामिल होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह लगभग एक सपने के सच होने जैसा है। आप 3-0 से जीतते हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत, एशेज श्रृंखला ड्रा और फिर विश्व कप जीतने के शानदार समय को खत्म करते हैं। यहां आने और 3-0 से जीत हासिल करना एक उत्कृष्ट उपलब्धि है। मुझे यहां महान क्रिकेटरों के एक समूह के साथ होने पर गर्व है। वॉर्नर के टेस्ट करियर में 112 मैच शामिल रहे, इस दौरान उन्होंने 44.60 की औसत से 8,786 रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

डेविड वॉर्नर की पहली टेस्ट सीरीज

डेविड वॉर्नर को टेस्ट मैच में पहली बार खेलने का मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2011 में घरेलू मैदान पर मिला था। ब्रिसबेन में डेब्यू मैच में उन्होंने तीन और नाबाद 12 रन बनाए थे। इसके बाद होबार्ट में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया था। जहां पहली पारी में 15 रन बनाने वाले वॉर्नर ने दूसरी पारी में नाबाद 123 रन बनाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम सात रन से टेस्ट मैच हार गई थी। बावजूद इसके उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वह एक बड़े बल्लेबाज बनने के काबिल हैं।

वॉर्नर का पूरा टेस्ट करियर

वॉर्नर के पूरे टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों में 44.59 की औसत से 8695 रन बनाए। जहां उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक लगाए। वनडे में 161 मैचों में उन्होंने 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए।

Share
Leave a Comment

Recent News