नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार ईडी के समन की अनदेखी करने और दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के साथ बातचीत में अनुराग ठाकुर ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल देश के नियम कानून से ऊपर हैं? वह ईडी के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं?
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को कट्टर भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि राजनीति में आने से पहले कट्टर ईमानदारी की डींगें हांकने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार आज सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी और सरकार के रूप में सामने आई है। इनके एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। इन्होंने जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा, उनमें से एक को भी कोर्ट से जमानत नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले, अराजकता और भ्रष्टाचार फैलाने वाले और संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगाने वाले नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो चुके हैं। उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद आदि जेलों में पड़े हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का भी इन सभी भ्रष्टाचारों में हाथ है। पहले फर्जी दवाइयों का घोटाला सामने आया और अब फर्जी टेस्टिंग के नाम पर भी घोटाले की बात सामने आ रही है। यह सीधे तौर पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।
चार घंटे में 533 मरीज कैसे देखे
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों में कथित ‘फर्जी लैब टेस्ट’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है। गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब स्वास्थ्य की जांच ही जांच के घेरे में आ गई है। उन्होंने कहा कि सर्दी में जांच की आंच से अरविंद केजरीवाल को पसीने आते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अब इसमें एक नया मामला जुड़ गया है। अब जांच भी जांच के घेरे में आ गई है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में जांच की व्यवस्था तो की गई लेकिन घोटाले कर आउटसोर्स वाली कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी पैसों की लूट हुई है। उन्होंने सवाल किए कि कोई भी 240 मिनट में 533 मरीजों की लैब जांच कैसे कर सकता है। उन्होंने पूछा कि क्या मोहल्ला क्लीनिकों में सीसीटीवी हैं? अगर सीसीटीवी था, तो एक दिन में मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले 500 से ज्यादा मरीजों की फुटेज होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दवा और दारू में घोटाला करके अरविंद केजरीवाल अपने आप को कानून से ऊपर समझ रहे हैं । इनकी ईमानदारी तार-तार हो गई है। अब मवाली ही सवाली बन गए हैं। जांच एजेंसियों से ही सवाल किए जा रहे हैं।
एलजी ने सीबीआई को सौंपी जांच
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब परीक्षणों के खिलाफ निजी प्रयोगशालाओं को किए गए भुगतान के आरोप की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल इससे पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक पर खरा नहीं उतरने वाली दवाओं की सप्लाई का मामला भी सीबीआई को सौंप चुके हैं ।
टिप्पणियाँ