दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक कर फंसते जा रहे हैं। आंच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। ईडी ने उन्हें तीन समन भेजे हैं, लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए। उन्हें समन को गैरकानूनी बताया है। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल को एक-दो दिन में गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी। वहीं भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है।
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब घोटाले की दो साल से चर्चा हो रही है, लेकिन जांच के बाद भी कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला है। अगर घोटाला हुआ है तो पैसा कहां गया। ईडी के समन गैरकानूनी हैं।
वहीं सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज सूर्योदय से दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का विधवा विलाप शुरू हो चुका है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उन लोगों का मानना है कि गरीबों के लिए कानून अलग होना चाहिए और वीआईपी के लिए अलग। उन्होंने कहा कि जब कोई जेबकतरा पॉकेट मारते हुए भाग जाता है तो क्या पुलिस उसे पकड़ने उसके घर नहीं जाती। केजरीवाल करोड़ों रुपये डकार जाएंगे, शराब घोटाले में यह किसने सोचा था।
टिप्पणियाँ