पूरे देश में अतिक्रमण कर बनाई गईं अवैध धार्मिक स्थलों का मुद्दा गरमाया हुआ है. जहां कई जगह सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को ढहाया भी जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मंदिर के अन्दर साजिश के तहत अवैध मजार का निर्माण कर दिया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देकर गुस्सा भी जाहिर कर रहे है. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
वायरल वीडियो दमन दीव का बताया जा रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक अपने वीडियो की शुरुआत मंदिर के बाहर जा रही सड़क से करता है. वह वीडियो बनाते हुए मंदिर के गर्भ गृह में जाता है जहां वह दिखाता है कि कैसे हिंदू आराध्यों की प्रतिमाओं के पास एक मजार दीवार से सटा कर बनाई हुई है. इसी मजार के ऊपर बकायदा हरी चादर भी पड़ी हुई है.
वीडियो बनाते हुए युवक जानकारी देते हुए कहता है कि मैं अभी दमन में हूँ इसे छोटी दमन भी कहा जाता है. वीडियो बनाने वाला युवक कहता है कि साल के पहले दिन आपको एक चमत्कार दिखाता हूँ. चमत्कार बहुत बढ़िया है. इसके बाद युवक एक सड़क किनारे बरगद के पेड़ के नीचे स्थित कभी पुराना मंदिर दिखाते हुए कहता है कि ये मंदिर काफी सालों पुराना है यह देखकर पता चलता है. ये हमे बाहर से पता नहीं चल रहा लेकिन इसके अंदर से समझ में आएगा कि कितना ऐतिहासिक और कितना जबरदस्त मंदिर है.
इसके बाद युवक मंदिर में प्रवेश करते हुए भगवान शंकर का शिवलिंग दिखाता है साथ ही धातु के शेषनाग भी नजर आ रहें है. इनके ऊपर लटके हुए मटके से जल निरंतर गिरता हुआ नजर आता है. महादेव के शिवलिंग के पास ही 2 नंदी देव की प्रतिमाएं भी नजर आती है. जिनके पास में ही धूपबत्ती लगी दिखाई देती है.
नंदी देव की दोनों प्रतिमाएं एक ही पत्थर पर टिकी हुईं हैं इसमें से एक प्रतिमा एकदम नई संगमरमर के पत्थर से निर्मित है, और नंदी देव की दूसरी प्रतिमा दिखने में काफी प्राचीन नजर आ रही है जो की एक ही पत्थर से निर्मित की गई है. ये प्रतिमा शिवलिंग जितनी ही प्राचीन होगी क्योंकि शिवलिंग और नंदी देव की यह प्रतिमा संभवतः एक ही समय के पत्थर से निर्मित की गई होंगी. इसके अलावा उसी समय के एक ही पत्थर से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा भी नजर आती है. जिसके साथ में एक और नव निर्मित गणेश प्रतिमा भी है. ठीक इसी तरह माता की प्रतिमा भी नजर आती हैं जिनमे एक प्राचीन और एक नवनिर्मित नजर आ रही है.
मंदिर में लगभग सभी देवी देवताओं की दो प्रतिमाएं है पहली प्रतिमाएं संगमरमर से बनी नवनिर्मित है, और दूसरी प्रतिमाएं काफी पुरानी और एक ही पत्थर की निर्मित नजर आ रहीं हैं. अब वीडियो में आगे मंदिर के गर्भगृह में एक मजार नजर आती है. जिसके ऊपर हरे रंग की 2 चादर पड़ी हुई है जिस पर इस्लामिक चिन्ह बने हुए है साथ ही उर्दू भाषा में भी बहुत कुछ लिखा हुआ है.
वीडियो बनाने वाला युवक इसी मजार को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए उस पर से चादर हटाता है तो समझ आता है कि मजार गिट्टी और सीमेंट के मिश्रण से हाल फिलहाल में ही बनाई गई है.
वीडियो बनाने वाला युवक अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहता है कि देखिए कैसे इस मजार को मंदिर के अन्दर बना दिया गया है, क्या किसी हिंदू को किसी मस्जिद के अन्दर मूर्ति रखते हुए देखा है क्या?… क्या मजाक बना रखा है… कुछ समय बाद साजिश करने वाले लोग इस मंदिर पर अपना क्लेम कर लेंगे कि ये तो हमारा है. और ये हुआ है महाराष्ट्र के काफी गांवों में यही हुआ है. जब हिंदू एक्शन लेते है तो लोग बोलते है कि हिंदू काफी गरम धर्म वाला हो गया है. हिंदू मुसलमान करने लग गया है. आखिर कितना सहेंगे… कितना सहेंगे… कितना सहना पड़ेगा. अब ऐसा नहीं चलना चाहिए ये सब गलत है.
जब हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया मजार मंदिर के गर्भगृह में दो दीवारों से सटा कर लगभग ढेढ़ फूट की जगह में सफेद पत्थर के चबूतरे पर गिट्टी बालू और सीमेंट के मिश्रण से नवनिर्मित है. जो किसी साजिश के तहत बनाई गई है. अब समझने वाली बात ये है कि आखिर किसे मंदिर के गर्भगृह में दफनाया गया होगा और क्या किसी को डेढ़ फूट जगह में दो दीवारों के नीचे दफनाया जा सकता है…?
https://x.com/RituRathaur/status/1742435380077727852?s=20
Leave a Comment