ईरान: करमान शहर में 2 बम धमाके, कासिम सुलेमानी की कब्र के पास मनाया जा रहा था समारोह

Published by
WEB DESK

ईरान के करमान शहर में अल जमान मस्जिद के पास दो बम धमाके हुए हैं, जिनमें से 73 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। ये धमाके उस समय हुए जब पूर्व ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर उसकी कब्र के पास समारोह मनाया जा रहा था।

इन बम धमाकों में 170 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। बता दें कि आज ही के दिन बगदाद में वर्ष 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हुई थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक साहेब अल जमान मस्जिद के पास बड़ा विस्फोट हुआ है। इसी मस्जिद के पास कासिम सुलेमानी को दफनाया गया था। ईरानी राज्य टीवी के मुताबिक विस्फोट के बाद मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट किसने किया इसकी सूचना अभी नहीं है।

Share
Leave a Comment