गुरुग्राम: गांव में घुसा तेंदुआ, 2 लोगों पर किया हमला, वन विभाग की टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

Published by
WEB DESK

गुरुग्राम। शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव नरसिंहपुर में बुधवार सुबह तेंदुआ घुस गया। गांव में वह एक घर में जाकर छिप गया। जिस घर में तेंदुआ छिपा था, वहां परिवार के लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। तेंदुआ ने गांव के दो युवकों को घायल भी कर दिया। गांव में तेंदुआ घुसने की खबर से ही दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे गांव नरसिंह पुर में तेंदुआ देखा गया। गांव के निवासी महेश ने बताया कि जब उसने तेंदुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीमें मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक तेंदुआ एक घर में जाकर छिप गया। घर में तेंदुआ के आने के बाद घर के लोग भी कमरों में बंद हो गए। वाइल्ड लाइफ की टीम के अनुसार तेंदुआ अरावली की पहाड़ियों से रास्ता भटककर यहां पहुंच गया हो। टीम ने पहुंचते ही तेंदुआ का रेस्क्यू शुरू कर दिया। आखिरकार 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ वन विभाग की टीम के जाल में फंसा जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment

Recent News