कोठारी बंधुओं के घर पहुंचा “रामलला” की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

बहन पूर्णिमा ने अपने भाईयों के बलिदान को किया याद, कहा- मैं अभिभूत हूं और निशब्द

Published by
WEB DESK

कोलकाता । अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के लिए कोलकाता महानगर में प्रथम निमंत्रण हुतात्मा कोठारी बंधुओं रामकुमार और शरद कुमार की एकमात्र बहन पूर्णिमा कोठारी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ़ से आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या आने का  मिला है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अद्वैत चरण दत्त जी, क्षेत्र संघचालक अजय कुमार नंदी जी, दक्षिण बंग प्रांत संघचालक जयंत राय चौधरी जी, प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट एवं कोलकाता महानगर संघचालक जयंत पाल ने कल सायं 6 बजे बहन पूर्णिमा के आवास पर आकर निमंत्रण पत्र उनको सौंपा।

निमंत्रण पत्र पाकर पूर्णिमा कोठारी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं और निशब्द भी क्योंकि अपनी पुत्री के साथ इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनूंगी। अपने दोनों ज्येष्ठ भाईयों के बलिदान को याद करते हुऐ उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण उस सभी लाखों हुतात्माओं को समर्पित है जिन्होंने अपने धर्म और समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया।

इस मौके पर पश्चिम भाग संघचालक ब्रह्मानंद बंग जी, कार्यवाह तेज बहादुर सिंह जी, राम शरद कोठारी स्मृति संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) अपने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

इस दौरान राजेश अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था को अयोध्या में आने वाले भक्तों को चाय – बिस्किट – नमकीन आदि सेवा के लिए 16 जनवरी से 25 जनवरी का समय दिया गया है जिसके लिए हम सभी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हैं।

Share
Leave a Comment