मुरादाबाद। यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने मध्य प्रदेश के दंपति की चार बरस की बच्ची अपहरण की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। वारदात महाराष्ट्र के रहने वाले मुमताज उर्फ अरमान अंसारी नाम के शातिर दिमाग शख्स ने रची थी, जो प्रेमिका अफसाना के चक्कर में मतांतरण कर मुस्लिम बना था। पुलिस ने मुमताज और उसकी पत्नी अफसाना को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, दुधमुंही बच्ची के अपहरण के मामले में पकड़ा गया मुमताज उर्फ अरमान अंसारी मूलरूप से महाराष्ट्र में नागपुर जिले के थाना पारड़ी क्षेत्र में पूना रोड नवीन नगर का रहने वाला है। इसके अलावा अफसाना बिहार की निवासी है। पहले से तीन बच्चों की मां होने के बाद उसने शौहर को छोड़कर मुमताज से शादी की थी। मुमताज का पहले नाम आकाश दास हुआ करता था। उसने अफसाना के प्यार के चक्कर में मतांतरण कर अपना नाम आकाश दास से बदलकर अरमान अंसारी उर्फ मुमताज रख लिया था।
एसएसपी हेमराज मीणा ने मीडिया को बताया कि 24 परगना पश्चिमी बंगाल का ठेकेदार सद्दाम मुमताज और अफसाना को मुरादाबाद लाया था। मुमताज व अफसाना ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना के गांव कुडौला निवासी रामपाल के चार माह के बेटे राजकुमार उर्फ दीपू को अगवा कर लिया और फरार हो गए। बच्चे का पिता मुरादाबाद में थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में स्थित पशुपति एक्री लॉन कंपनी में परिवार सहित काम करता है। मुमताज और अफसाना भी उसी फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
घटना के बाद मुमताज-अफसाना गायब मिले तो शक होने पर उनके खिलाफ बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस टीमें तेजी से बच्चे की खोजबीन में जुटीं तो साक्ष्य मिलते चले गए। मुरादाबाद पुलिस की टीमों ने इसके बाद मुरादाबाद से पश्चिमी बंगाल और महाराष्ट्र तक छापेमारी कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद सटीक सूचना पर अपहरण की घटना करने वाले मुमताज व उसकी पत्नी अफसाना पर भी शिकंजा कस दिया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि बच्ची की बरामदगी के बाद इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि मुमताज और अफसाना के तार कहीं मानव तस्करी गिरोह से तो नहीं जुड़े। फिलहाल पुलिस ने मुस्लिम दंपति को जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ