उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर से अमेरिका और उसके प्रतिबंधों को ठेंगा दिखा दिया है। उत्तर कोरिया ने ऐलान किया है कि वो अगले साल 2024 में तीन नए जासूसी सेटेलाइट लॉन्च करेगा। इसके साथ ही सेना के लिए कई सारे ड्रोन बनाने और अपने परमाणु जखीरे को और अधिक बढ़ाने की बात किम जोंग उन ने कही है। किम का मानना है कि अमेरिका बड़ा खतरा बना हुआ है और ऐसे में किसी भी वक्त युद्ध छिड़ सकता है।
रविवार को उत्तर कोरियाई मीडिया ने किम के इस ऐलान को प्रकाशित किया। दरअसल किम के शासनकाल की समीक्षा को लेकर पांच दिवसीय बैठक प्योंगयांग में चल रही थी। रविवार को इसका समापन होने के बाद किम ने देश को संबोधित किया। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। वांशिगटन पर हमला करते हुए किम जोंग उन ने अगले साल के लिए अपने लक्ष्यों का खुलासा किया। राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, उन्होंने कहा, “दुश्मनों द्वारा हम पर आक्रमण करने के लापरवाह कदमों के कारण, यह निश्चित है कि कोरियाई प्रायद्वीप पर किसी भी समय युद्ध छिड़ सकता है।”
उत्तर कोरिया के मन में अमेरिका नाम के खतरे का खौफ कुछ इस कदर है कि किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध के तैयार रहने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो परमाणु हमला करने से नहीं चूकना है। किम जोंग उन ने स्पष्ट रूप से दक्षिण कोरिया को शांत रखने के लिए हर तरीके से तैयारी करने का आदेश दिया है। खास बात ये है कि किम जोंग उन का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आ रहा है, जब अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।
इसे भी पढें: BREAKING: Israel Hamas War: अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए महीने में दूसरी बार कांग्रेस को किया बाईपास
बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की दुश्मनी दशकों पुरानी है। जहां उत्तर कोरिया को रूस और चीन का साथ मिला हुआ है तो वहीं दक्षिण कोरिया लोकतांत्रिक देश है और उसे अमेरिका का सीधा समर्थन हासिल है। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए वहां पहले से ही अपने एयर डिफेंस सिस्टम थाड को तैनात कर रखा है।
किम जोंग उन के युद्ध के लिए तैयार रहने वाले ऐलान को लेकर रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के आसपास किसी भी तरह का लाभ उठाने की कोशिश करने के लिए सैन्य अभियान का दबाव बनाए रखेगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी हो सकती है, जिन्होंने किम के साथ खतरों और ऐतिहासिक कूटनीति दोनों में व्यापार किया था।
टिप्पणियाँ