उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है। यहीं की रहने वाली मुस्लिम लड़की को अपनी पुरानी जड़ों के बारे में पता चला तो उसने इस्लामिक कट्टरता को त्यागकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। लड़की का नाम है शाबिया। उसने सनातन धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर सीता रख लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय शाबिया फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नरतौली गांव की रहने वाली हैं। वो पड़ोस के गांव सोनबरसा के रहने वाले संजय (22) नाम के लड़के से प्रेम करती है। करीब तीन साल से दोनों रिलेशशिप में थे। उन दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की थी। इसकी भनक लगते ही शाबिया के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी बवाल मचा। इस बीच हिन्दू संगठनों की मदद से शाबिया और संजय ने तांबेश्वर मंदिर में जाकर वैदिक परंपरा के साथ सात फेरे लिए। लेकिन उससे पहले उन्होंने ने पहले सनातन धर्म में घर वापसी की। इसके बाद शादी की। संजय ने शाबिया की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान दोनों ने साथ जीने की कसमें खाई।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: बरेली में एक और मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, इफरा ने आकाश के साथ लिए लिए सात फेरे
सनातन धर्म को लेकर शाबिया कहती हैं कि वो सनातन धर्म को काफी पसंद करती हैं। शाबिया ने बताया कि वो संजय से तब से प्यार करती हैं, जब वो 17 साल की थीं, लेकिन नाबालिग होने के कारण वो शादी नहीं कर सकती थी। शाबिया ने कहा कि ये बात उसके परिजनों को पसंद नहीं थी कि वो एक हिन्दू लड़के के साथ संबंधों में रहे। शाबिया ने कहा, “इसमें धर्म की कोई बात नहीं है। अब मैं बालिग हूं, 20 साल की हूं और मुझे मेरी पसंद का लड़का चुनने का अधिकार है।”
शादी के बाद उन दोनों को अपना जीवन गुजारने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हिन्दू संगठनों ने 10,000 रुपए का चेक भी सौंपा। फिलहाल दोनों फतेहपुर से दिल्ली चले आए हैं, ताकि अच्छे से नए जीवन की शुरुआत कर सकें।
टिप्पणियाँ