सेवा सबसे सर्वोत्तम भक्ति है और इस भक्ति को धारण कर राम स्वयं भगवान श्रीराम बने। सेवा का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकता।
गत दिसंबर को नई दिल्ली के वसंतकुंज में सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि थे लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला और मुख्य वक्ता थे राष्टीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इंद्रेश कुमार।
सेवा भारती द्वारा आयोजित इस समारोह में दिल्ली पुलिस के अनेक बहादुर अधिकारियों और जवानों के साथ ही 27 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। जे.एस.डब्ल्यू. ग्रुप के सी.एम.डी. सज्जन जिंदल और एस.आर.एफ. की श्रीमती वासवी भरतराम को सेवा रत्न और अन्य 25 को सेवा भूषण से सम्मानित किया गया।
राष्टीय स्वयंसवेक संघ, दिल्ली प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा भारती की महामंत्री श्रीमती रेणु पाठक, सेवा भारती दिल्ली के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर श्री ओम बिरला ने कहा कि सेवा भारती अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है, ताकि वे भी राष्ट्र निर्माण में सम्मिलित हों। वह समाज के अलग-अलग वर्गों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और संस्कार की व्यापक योजना के माध्यम से अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है।
श्री इंद्रेश कुमार ने कहा कि सेवा सबसे सर्वोत्तम भक्ति है और इस भक्ति को धारण कर राम स्वयं भगवान श्रीराम बने। सेवा का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर राष्टीय स्वयंसवेक संघ, दिल्ली प्रांत के प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा भारती की महामंत्री श्रीमती रेणु पाठक, सेवा भारती दिल्ली के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने की।
टिप्पणियाँ