भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था, इसी दौरान दक्षिण अफ्रीका के हरफन मौला बल्लेबाद केशव महाराज बैटिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं। उनके मैदान पर आते ही राम भजन ‘राम सिया राम…सिया राम जय जय राम’ स्टेडियम बजने लगता है। इस पर पीछे विकेट कीपिंग कर रहे के एल राहुल ने केशव महाराज से हिन्दी में कहा कि आप जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो गाना बजने लगता है। इस पर इस पर मुस्कुराते हुए केशव महाराज हां में जबाव देते हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच का बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, इसी दौरान के एल राहुल को एहसास हुआ कि वो इस वक्त विदेशी सरजमी पर खेल रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपनी बात को इंग्लिश में शुरू कर दिया। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीता और भारत को बैटिंग का न्योता दिया। जबाव में उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 296 रन बना डाले। भारत की तरफ से संजू सैमशन ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। जबकि तिलक वर्मा ने अर्धशतक बनाए। जबाव में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 218 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस मैच में संजू सैमशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
https://twitter.com/LucknowIPL/status/1737920121568633241?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1737920121568633241%7Ctwgr%5E373e774e6b56ff908168ab02024da806866aaac8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-kl-rahul-keshav-maharaj-stum-mic-chat-on-ram-siya-ram-song-is-going-viral-watch-here-9100536.html
वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज केवल 14 रन ही बना सके। लेकिन राम सिया राम के गाने ने उन्हें वायरल कर दिया। बहरहाल भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली है। गौरतलब है कि केशव महाराज भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। वो हनुमान जी के बड़े भक्त माने जाते हैं और सनातन धर्म का अनुसरण करते हैं। वो भारत में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से नाता रखते हैं।
केशव महाराज विश्व कप के दौरान भी वायरल हुए थे। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बजरंगबली का स्मरण किया था। इसके साथ ही उन्होंने ओम के सिंबल के साथ ही ‘जय श्री हनुमान’ लिखकर अपनी जीत को सेलिब्रेट किया था।
टिप्पणियाँ