एक तरफ पूरी दुनिया आतंकवाद के दंश झेल रही है और दूसरी तरफ कुछ लोग लोगों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला स्वीडन से आय़ा है, जहां एक हाई स्कूल के शिक्षक ने छात्रों को ‘आतंकवादी हमले की योजना’ बनाने का टास्क दे दिया। बाद में जब विवाद बढ़ा तो आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना स्वीडन के जोन्कोपिंग की है। यहीं पर एक हाई स्कूल है। इसी स्कूल के एक शिक्षक, जिसके नाम का खुलासा नहीं हो सका है। उसी ने हाई स्कूल के छात्रों से कहा कि वे कल्पना करें कि वे एक आतंकवादी हैं, जो कि रासायनिक या जैविक हमले की योजना बना रहे हैं। उनका मिशन अधिक से अधिक निर्दोष नागरिकों को मारना था। इसके साथ ही शिक्षक ने जो असाइनमेंट दिया था, उसमें हमले की योजना को सावधानी पूर्वक अंजाम देने के लिए निर्देश भी दिया गया था। जैसे कि वे किस केमिकल या वायरस का इस्तेमल करेंगे, इसे कैसे लागू करेंगे, अधिक से अधिक लोगों को मारने के लिए किस स्थान का चयन करेंगे और हमले का दिन औऱ समय कौन सा होगा?
शिक्षक के इस असाइनमेंट पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को की। इसके बाद हरकत में आए स्कूल मैनेजमेंट ने आरोपी शिक्षक को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया। साथ ही उसके वेतन पर भी रोक लगा दिया गया। इस घटना को लेकर जोन्कोपिंग नगर पालिका के शिक्षा प्रमुख हेनरिक नट ओच डैग ने कहा, “कई छात्रों ने इसे इसी तरह से समझा।” हेनरिक के मुताबिक, असाइनमेंट के आतंकी हमले की योजना बनाकर राजनीतिक बयान भी देना था। आतंकी खतरों को देखते हुए इस तरह का कार्य बेहद लापरवाही वाला था।
बहरहाल जब मामले की शिकायत पुलिस को की गई तो पुलिस ने जांच के बाद मामले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि शिक्षक का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है। वहीं आरोपी शिक्षक ने अपने निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि असाइनमेंट के तर्क को विकृत किया गया है।
टिप्पणियाँ