Main Atal Hoon Trailer: ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज, ‘दलों के इस दलदल के बीच एक कमल खिलाना होगा’

यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Published by
Manish Chauhan

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी,  अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। डायरेक्टर रवि जाधव के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है। पहले से ही इस फिल्म को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। अब ट्रेलर देखकर लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है।

फिल्म मेकर्स की तरफ से आज यानि बुधवार को ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर का बुधवार को जारी किया है। मंगलवार को इस फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। 3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों को बखूबी दिखाया गया है। अटल बिहारी किस तरह से लोकप्रिय राजनेता बने उसकी झलक आपको ट्रेलर में आसानी से देखने को मिल जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी काफी जच रहे हैं, उनकी डायलॉग डिलीवरी देखकर आपको यकीनन अटल बिहारी वाजपेयी की याद आ जाएगी। ट्रेलर में पंकज का डायलॉग ”दलों के दलदल में कमल खिलाना है” लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनका राजनीतिक करियर, तमाम तरह की चुनौतियां आदि को दिखाने की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share
Leave a Comment