मुरादाबाद: डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सलीम की शर्मनाक हरकत, छात्रा को कमरे में बंद कर की छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकी

विरोध करने पर दी हत्या की धमकी, सलीम की तलाश में जुटी पुलिस

Published by
अनुरोध भारद्वाज

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य/ प्रबंधक सलीम की शर्मनाक हरकत सामने आई है। प्रबंधक ने बीए की छात्रा को 80 फीसदी अंक दिलाने की बात कहकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सलीम की तलाश शुरू कर दी गई है।

बिजनौर की रहने वाली छात्रा मुरादाबाद के छजलैट डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह पेपर देने के लिए कॉलेज आई थी। इसी बीच सलीम अचानक उसके पास आया और कहा कि आपकी सीट दूसरे कमरे में है। वह अपने साथ दूसरे कमरे में ले गया। इस बीच उसने परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक दिलवाने की बात कही। दूसरे कमरे में अन्य कोई छात्रा मौजूद नहीं थी। उसने कारण पूछा तो कहा कि तुम सीबीएसई की छात्रा हो। तुम्हें अलग कमरे में पेपर देना होगा। इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने कमरा बंद कर लिया।

छात्रा के अनुसार, इसके बाद सलीम ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। करीब दस मिनट बाद कमरा खुला। चीख पुकार सुनकर कुछ छात्र पहुंच गए तो इसके प्रबंधक दूसरे कमरे में भाग गया। घर जाकर घटना से परिजनों को अवगत कराया। रविवार को डिग्री कालेज के प्रबंधक के खिलाफ छजलैट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसओ छजलैट सतेंद्र शर्मा ने बताया कि सलीम के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। फुटेज में प्रबंधक छात्रा को दूसरे कमरे में ले जाते हुए साफ नजर आया है। घटना के बाद से सलीम फरार है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से प्रबंधक सलीम उसे किसी न किसी बहाने से अपने पास बुलाता था।

Share
Leave a Comment