भारत के दुश्मन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान से सोमवार को पहले बड़ी खबर आई। बताया गया कि कराची में उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सोमवार शाम तक यह खबर चलने लगी कि दाऊद जिंदा है। दाऊद पाकिस्तान में छिपकर रह रहा है और आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान इस सच्चाई को हमेशा ने नकारता रहा है।
पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को कोई एक-एक करके निशाना बना रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई आतंकी मार गिराए गए हैं। अब भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई। सोशल मीडिया पर यह खबर तैर गई। मीडिया रिपोर्ट में भी इसका दावा किया गया। लेकिन सोमवार शाम तक यह खबर चलने लगी कि दाऊद जिंदा है। उसके गुर्गे छोटा शकील का बयान आया कि वह सोमवार को कई बार दाऊद से मिला और वह जिंदा है।
दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। यह भी बताया जा रहा है कि इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी अंकुश लगाया गया है। हालांकि अभी इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।
मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में खासी पकड़ है। उसके साथी कराची एयरपोर्ट तक को कंट्रोल करते हैं। वह पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे का ससुर भी है। दाऊद के गुर्गे छोटा शकील ने जहर दिए जाने की खबर को खारिज किया है। लेकिन इसी बीच गूगल, एक्स, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म एकदम से पाकिस्तान में डाउन हो गए। इससे यह आशंका लगाई कि वहां कुछ बड़ा जरूर हुआ है जिसे छिपाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – 1993 मुंबई बम धमाके
सूत्रों का कहना है कि दाऊद इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है। जनवरी 2023 में दाऊद परजिनों ने भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया था कि दाऊद ने पाकिस्तान में दूसरी शादी की है और वह कराची में ही रहता है, लेकिन पाकिस्तान इस बात को नकारता रहा है। दाऊद के रिश्ते अल कायदा और लश्कर से रहे हैं। उसने रियल एस्टेट में जमकर पैसे लगाए। उसके गुर्गे बॉलीवुड से भी उगाही करते हैं। हवाला में इसका बड़ा हाथ है।
टिप्पणियाँ