असम में सरकार बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने और लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि फरवरी में होने वाले विधानसभा के अगले सत्र में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होगा। इस सत्र में हम बहुविवाह पर विधेयक पेश करेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए विधेयक में एक धारा को भी शामिल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विभिन्न संगठनों के साथ महीनों के विचार-विमर्श के बाद विधेयक को तैयार किया गया है। सरकार ने बीते 21 अगस्त को एक नोटिस जारी करके बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनता की राय मांगी थी। लोगों से अनुरोध किया गया था कि 30 अगस्त तक ईमेल या पोस्ट के माध्यम से विचार प्रस्तुत करें। उसके बाद सरकार को एक सार्वजनिक नोटिस के जवाब में विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों से 149 सुझाव मिले हैं।
दरअसल राज्य में इस तरह का कानून बनाने के लिए विधायी क्षमता की जांच करने के लिए सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया था। समिति ने लोगों और संगठनों से परामर्श करके सीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। समिति ने रिपोर्ट में साफ कहा है कि विधायिका इस तरह का कानून बनाने के लिए सक्षम है।
टिप्पणियाँ