एकल अभियान की त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

Published by
WEB DESK

गत दिसंबर तक रामगढ़ में एकल अभियान, झारखंड (दक्षिण संभाग) की ओर से त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें गढ़वा, पांकी, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, घाटशिला, रामगढ़, रातू, सिंहभूम, खूंटी और सरायकेला जिलों के 432 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

100 मी, 200 मी, 400 मी की दौड़ के साथ ही ऊंची कूद, लंबी छलांग, कुश्ती और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई। इनमें चयनित प्रतिभागियों को नागपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन सत्र में एकल अभियान के डॉ. ललन शर्मा ने बताया कि गत वर्ष से एकल अभियान द्वारा यह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके जरिए ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पांडे ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन समारोह 11 दिसंबर को आयोजित हुआ। कर्नल शशिभूषण कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, मुक्तिधाम के संस्थापक कमल बगड़िया आदि अतिथियों ने सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

Share
Leave a Comment