‘जहां मेरा मन होगा वहां सजदा करूंगा…मुझे कोई दिक्कत नहीं’, मोहम्मद शमी का पाकिस्तानियों को जबाव

ये घटना विश्व कप-2023 की है। भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच में शमी ने 5 विकेट लिए और बॉलिंग करते-करते वो थके हुए थे तो जमीन पर घुटने मोड़ के बैठ गए थे।

Published by
Kuldeep singh

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं। जहां मेरा मन होगा मैं वहां सजदा करूंगा। कौन रोकेगा मुझे। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए यहां कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे तो इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था।

शमी ने बुधवार को एक चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की इजाजत लेनी पड़ेगी तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां? शमी ने ये भी कहा कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने वो सारी चीजें देखी थी, जिसमें ये कहा जा रहा था कि मैं सजदा करना चाह रहा था, लेकिन मैं ऐसा नहीं डर के कारण नहीं कर पाया। अरे भाई मैंने तो सजदा किया ही नहीं था, लेकिन अगर मुझे सजदा करना है तो मुझे बताओं न कि मुझे कहां करना है। ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं, किसी से इन्हें कोई लगाव नहीं है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : काली मंदिर के बाहर पेशाब करने वाला सद्दाम गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

ये घटना विश्व कप-2023 की है। भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच में शमी ने 5 विकेट लिए और बॉलिंग करते-करते वो थके हुए थे तो जमीन पर घुटने मोड़ के बैठ गए। ताकि शरीर को थोड़ा आराम मिल सके। बस पाकिस्तानियों ने इस वीडियो की क्लिप को वायरल करते हुए दावा किया कि शमी सजदा करना चाहते थे, लेकिन इंडिया में डर के माहौल के कारण ऐसा नहीं कर पाए।

शमी ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान वो तीन विकेट ले चुके थे। कुछ और विकेट लेने के लिए अपना 200 प्रतिशत दे रहा था। अपनी सीमा से भी अधिक थक चुका था और इसी कारण से थोड़ा घुटने मोड़कर झुक गया। अब लोगों के पास कोई काम तो है नहीं तो उसका मीम बनाकर ही वायरल कर दिया। बहरहाल अब शमी भारतीय की एड़ियों में दर्द है औऱ वो इलाज करवा रहे हैं।

 

 

Share
Leave a Comment

Recent News