अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि इस परिवर्तनकारी समय में देश के विद्यार्थी अपनी भूमिका सकारात्मक ढंग से निभाने के लिए तैयार हैं, विद्यार्थी परिषद सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी, जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके। युवा हर प्रकार से स्वस्थ हो सकें। विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में देश के शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए देश के विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु आह्वान किया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विद्यार्थी परिषद ने देशभर के विद्यार्थियों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। यह अवसर देश के विद्यार्थियों को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला है। विद्यार्थी परिषद ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है।
याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि देश के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों को शीघ्रता से प्रयास करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी परिषद देश के युवाओं के हित में केन्द्र तथा राज्य सरकारों से विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का आह्वान किया है। ये रिक्तियां मिशन मोड पर भरी जानी चाहिए। बीते महीनों में ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रोजगार तथा शिक्षा के मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बड़े आंदोलन हुए हैं। आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद इन मुद्दों पर और तेज प्रयास करेगी।
दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड मैदान में बसाई गई टेंट सिटी में आयोजित ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में कुल 6 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं युवा, विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर हेतु उठाए जाएं ठोस कदम तथा वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति शीर्षक सहित 4 प्रस्ताव राष्ट्रीय अधिवेशन में तथा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में भारतीय ‘स्व’ व स्वाभिमान का प्रतीक श्री राममंदिर तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक पहल शीर्षक दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी राज्यों के जिला केन्द्रों पर जिला सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की, इन सम्मेलनों में विविध वृत्तियों के आधार पर युवाओं के मुद्दों पर संवाद होगा। दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह, दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री तथा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ