बरेली। सावन के बाद अब आईआरसीटीसी नए साल में श्रृद्धालुओं को सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराने जा रहा है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा की शुरुआत 9 जनवरी से होगी और इसमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ प्राप्त होगा।
आईआरसीटीसी के अनुसार योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जाना है। इस यात्रा में ट्रेन में बैठने की सुविधा उत्तराखंड में योगनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ललितपुर स्टेशन से उपलब्ध रहेगी।
यात्रा का शुभारंभ 9 जनवरी 2024 से होगा और इसका समापन 18 जनवरी को होगा। ट्रेन में कुल 767 सीटें रहेंगी। इसमें 49 सेकेंड एसी, 70 थर्ड एसी व 648 स्लीपर की सीटें शामिल हैं। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रा के लिए www.irctctourism.com पर बुकिंग कराई जा सकती है।
टिप्पणियाँ