राजस्थान के उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड तो सभी के जेहन में होगा ही। किस तरह से इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बीजेपी की पूर्व नेत्री नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर सिर कलम कर दिया था। अब एक बार फिर से इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) एक और टेलर को हत्या की धमकी दी है। पत्र में पीएफआई ने पीड़ित को दुकान खाली करने की धमकी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के अलवर स्थित सदर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार सोहनलाल जाटव (74) को ये पत्र मिला है। इस मामले में पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस में केस दर्ज कराया। इस बात की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि तिजारा रोड पर चिकानी गांव में दुकानदार को 13 नवंबर को डाक से एक पत्र मिला, जिसमें इन्हें 31 दिसंबर तक दुकान खाली करने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम पीएफआई लिखा है।
डाक से भेजे गए इस पत्र में सोहन लाल जो कि पहले सिलाई का काम करते थे, उन्हें ये धमकियों भरा पत्र भेजा गया है। इसमें सोहनलाल के अलावा दो अन्य व्यक्ति हैं कोई सरदारल और रोहतास कुमार का जिक्र किया गया है। हाथों से लिखे गए पत्र में लिखा गया है, “मेरी बात अच्छी तरह समझ लेन, यह तेरी दुकान है। यह जगह मुसलमान की है, यह जो सरदार की दुकान है और रोहतास कुमार की दुकान है, सरपंच और आस मोहम्मद के लोगों ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है और तुमने कब्जा किया हुआ है। मैं अभी शराफत से बोल रहा हूं, अभी जगह की सही कीमत लो और खाली करो, मैं कौन हूं…PFI, 31 दिसंबर तक का समय दे रहा हूं, नहीं तो PFI को दुनिया जानती है, एक रात में बम से सब नष्ट कर दूंगा।”
इसे भी पढ़ें: कन्हैयालाल को तड़पाकर मारा, शरीर में 26 और गर्दन में सात से आठ बार किया खंजर से वार
इस मामले में जब पीड़ित से पूछताछ की गई तो सोहनलाल जाटव ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है, लेकिन रति मुहम्मद नाम के एक व्यक्ति के साथ विवाद मुकदमेबाजी हुई थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया था। सोहनलाल के मुताबिक, ग्राम पंचायत से 1971 में उन्होंने ये जमीन खरीदी थी और बाद पैसे जमा करके उसका पट्टा भी लिया था।
सोहनलाल को ये पत्र 13 नवंबर को ही मिला था, लेकिन चुनाव के चलते उन्होंने इसे दबा रखा था और अब इस मामले में शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कन्हैया लाल से मिलता पैटर्न
राजस्थान में जिस तरह की धमकियां दर्जी सोहनलाल को दी गई हैं। वैसी ही धमकियां उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल को दी गई थीं। उन्हें भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने पहले पत्र भेजे थे। इसके बाद दो इस्लामिक कट्टरपंथी कपड़े की नाप देने के बहाने आए और धारदार हथियार से उनका गला काट दिया।
टिप्पणियाँ