UAE में भी दिखेगी सनातन धर्म की झलक, विशाल स्वामीनारायण मंदिर तैयार, अगले साल फरवरी में उद्घाटन

BAPS मंदिर का निर्माण 700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जो इतना मजबूत है कि 1000 साल तक इसे कुछ नहीं होगा।

Published by
Kuldeep singh

इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात में भी अब सनातन धर्म की पताका शान से लहराएगी। अबू धाबी में बन रहा विशाल हिन्दू मंदिर लगभग बनकर तैयार है। ये न सिर्फ यूएई बल्कि, बल्कि पश्चिम एशिया का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है। इसे BAPS हिंदू मंदिर के तौर पर जाना जा रहा है। अगले साल फरवरी में इसका उद्घाटन किया जाएगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: काशी-तमिल संगमम से सनातन विरोधियों को जबाव, पीएम मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ संकल्प भी होगा सशक्त 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 700 करोड़ रुपए की लागत से बना ये मंदिर इतना मजबूत बनाया गया है कि अगले 1000 साल तक इसे कुछ भी नहीं होगा। मंदिर का निर्माण गुलाबी बलुआ पत्थर से किया गया है। मंदिर के अंतिम चरण का काम अभी किया जा रहा है और इसमें इंजीनियर, मजदूर और बड़ी संख्या में कलाकार काम कर रहे हैं। इसका उद्घाटन अगले साल 18 फरवरी 2024 को प्रस्तावित है। खास बात ये है कि 108 फीट ऊंचे इस मंदिर का उद्घाटन अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन के एक महीने के अंदर ही होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सैय्यदिया यतीम खाना मामले में दारुल उलुम पर केस, NCPCR अध्यक्ष बोले-‘200 बच्चों के परिवार का पता लगाना बाकी’ 

मंदिर के निर्माण में 50,000 से अधिक लोगों ने ईंटें रखी हैं, जिनमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अभिनेता संजय दत्त और अक्षय कुमार भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि खाड़ी मुल्क में बन रहे इस मंदिर के निर्माण के पीछे हिंदू संप्रदाय ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था’ है, जिसे BAPS संस्था के तौर पर जाना जाता है। बता दें कि साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई के दौरे पर गए थे, तो उसी दौरान यूएई के राष्ट्रपति ने दुबई और अबू धाबी के रास्ते पर 17 एकड़ जमीन उपहार के तौर पर पीएम मोदी को दी थी। इसके बाद साल 2018 में मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी गई थी।

Share
Leave a Comment