ये घटना महाराष्ट्र के नवीं मुंबई की है। यहां एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा निशा कुंभार (21) बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान उस पर एक मुस्लिम भिखारी ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी का नाम है हुसैन इमाम हसन शमशु। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना नवीं मुंबई के नेरुल की है। 4 दिसंबर को एरोली की रहने वाली 21 साल की निशा सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए नेरुल स्थित कॉलेज में गई थी। उसका सेंटर वहां गया हुआ था। निशा अपनी एक दोस्त खुशी के साथ नेरुल बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। वे दोनों आपस में परीक्षा को लेकर ही चर्चा कर रही थीं। इसी दौरान अचानक से एक अनजान व्यक्ति वहां हाथ में कांच की बोतल लिए आया और निशा के ऊपर हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘वादा है हम अभियान जारी रखेंगे…तुम्हारा बलिदान व्यर्थ नहीं होगा’: बेटे के बलिदान पर बोले इजरायली वॉर कैबिनेट मंत्री
उसने निशा के सिर पर कांच की बोतल मार दी। इससे बोतल टूट गई, जिसके बाद उसने टूटी बोतल निशा के पेट में घोंपने की कोशिश की। हालांकि, निशा भी उससे भिड़ गई, जिससे वो पेट में बोतल नहीं घोंप पाया, लेकिन निशा के पेट के निचले हिस्सें में चोटें आई हैं। इसी दौरान कुछ लोग जैसे ही निशा को बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी वहां से भाग निकला।
वहीं आरोपी के बारे में पता चला है कि हमलावर का नाम हुसैन इमाम हसन शमशु (26) है, जो कि नेरुल में ही भिखारी है। आरोपी को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। नेरुल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तानाजी भगत ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत हमलावर का पता लगाया और उसे पकड़ लिया। वह नेरुल इलाके में एक भिखारी है। कुछ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने ऐसा व्यवहार इसलिए किया क्योंकि वह विक्षिप्त और मानसिक रूप से बीमार था।
टिप्पणियाँ