तेलंगाना की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। नवनिर्वाचित नेताओं ने प्रो-टर्म स्पीकर अकबरुद्दीन ओवैसी के समक्ष तेलंगाना विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। लेकिन इस दौरान बीजेपी के नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है।
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा शपथ दिलाने से इनकार कर दिया है। राजा सिंह ने कहा कि भाजपा का कोई भी विधायक शपथ नहीं लेगा। बता दें कि टी राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं।
एक वीडियो जारी कर टी राजा सिंह ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं, AIMIM के सामने शपथ कभी नहीं लूंगा। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाएंगे तो वे शपथ लेंगे। राजा सिंह ने पूछा, “क्या मैं उस व्यक्ति (अकबरुद्दीन औवेसी) के सामने शपथ ले सकता हूं, जिसने अतीत में हिन्दू विरोधी टिप्पणियां की थीं।”
इसे भी पढ़ें: केरल: 28वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिलिस्तीन के लिए दिखी एकजुटता, यहीं हमास के पूर्व चीफ ने भी दिया था संबोधन
इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि वो इस मामले को लेकर राज्यपाल के पास जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2018 में भी राजा सिंह ने शपथ लेने से इनकार कर दिया था, उस दौरान भी प्रोटेम स्पीकर भी AIMIM से था। राजा सिंह ने कांग्रेस को डरपोक करार देते हुए कहा कि तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री कांग्रेस के रेवंत रेड्डी अपने पूर्ववर्ती के.चंद्रशेखर राव की तरह एआईएमआईएम से डरते हैं। इसीलिए उन्होंने औवेसी को प्रोटेम स्पीकर बनने की अनुमति दी है। जबकि, प्रोटोकॉल के मुताबिक विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी छठी बार चंद्रयानगुट्टा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए।
बीजेपी नेता के मुताबिक, कांग्रेस में ही कई वरिष्ठ विधायक हैं जिन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता था, लेकिन नए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों और एआईएमआईएम नेताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ