आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत शनिवार सुबह कर्नाटक-महाराष्ट्र समेत देश भर में के 44 से अधिक स्थानों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। जांच एजेंसी ने ISIS संदिग्धों की तलाश पुणे से 13 को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि एजेंसी ने महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे से लेकर मीरा भायंदर तक में कई ठिकानों पर रेड की। वहीं, कर्नाटक में भी एजेंसी ने कई जगहों पर सुबह-सुबह छापे मारी की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनआईए की ये छापेमारी ठाणे के ग्रामीण इलाकों में हो रही है। अपनी छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने आतंकियों के आईएसआईएस के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और उसके विदेश हैंडलर्स की भागीदारी के साथ ही बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इसके साथ ही एनआईए ने देश के अंदर आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करने के वालों के नेटवर्क का खुलासा किया है।
इसे भी पढ़ें: शामली में NIA का छापा, ISI एजेंट कलीम और भाई तस्लीम का घर सील, परिवार से पूछताछ, एनआईए को देख घरों के दरवाजे किए बंद
इस नेटवर्क ने इस्लामिक स्टेट के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की कसम खाई थी, साथ ही उसने धमाके के लिए आईईडी भी तैयार कर रहा था। तैयारी ये थी कि बम बनाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले करना था।
ISIS और पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में
गौरतलब है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान लगातार भारत में अपने नेटवर्क को फैला रहे हैं। देश के अंदर इस्लामिक स्टेट का मॉड्यूल बीते दिनों एजेंसियों ने एक्सपोज किया था, जिसे तोड़ने में एजेंसी लगातार लगी हुई है। बीते दिनों भी एनआईए ने दिल्ली में भी छापेमारी की थी। उस दौरान ये खुलासा हुआ था कि देश के अंदर दिल्ली में तीन इस्लामिक स्टेट आतंकी छिपे हुए थे।
इसे भी पढ़ें: संगठन में नई भर्ती, मकसद-भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, पीएफआई के खिलाफ NIA की चार्जशीट
इसके साथ ही हाल ही में शामली में आईएसआई एजेंट कलीम और उसके भाई के घर पर छापेमारी की। एनआईए ने कलीम के माता-पिता से पूछताछ की। इसके बाद कलीम और उसके भाई के मकान को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान एनआईए को कलीम के घर से संदिग्ध दस्तावेज मिले। एनआईए ने कलीम को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए थे।
टिप्पणियाँ