वीर सावरकर पर बयान देने के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रियांक खड़गे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को समझने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे को दोबारा जन्म लेना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वीर सावरकर पर किसी को टिपप्णी करने का अधिकार नहीं है। वीर सावरकर ने जो देश के लिए किया उनके आसपास भी खड़गे या उनके बेटे ने नहीं किया।
बता दें कि कर्नाटक के कांग्रेस विधायक और सिद्धारमैया सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे ने विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सावरकर कोई वीर नहीं थे और अगर वह प्रभारी होते तो बेलगावी में सुवर्ण विधानसभा से उनकी तस्वीर हटा देते।
प्रियांक खड़गे ने यह भी कहा था, ‘सावरकर योगदान क्या है? मैंने कांग्रेस कार्यालय में डेढ़ घंटे तक प्रेस वार्ता में सावरकर के बारे में बात की है। भाजपा बताए कि सावरकर को वीर की उपाधि कैसे मिली? सावरकर को वीर की उपाधि किसने दी? बीजेपी बता दे कि सावरकर अंग्रेजों से पेंशन नहीं ले रहे थे? यह मेरी निजी राय है, सरकार की नहीं। अगर मेरे ऊपर छोड़ा होता तो मैं विधानसभा से सावरकर की फोटो हटा देता। वह बिल्कुल भी वीर नहीं हैं, और मैं इसे चुनौती दे रहा हूं।’
अशिक्षित हैं प्रियांक खड़गे : बीजेपी विधायक
प्रियांक खड़गे के बयान पर बीजेपी विधायक ने उन्हें अशिक्षित बताया था। विधायक भरत शेट्टी ने कहा कि प्रियांक खड़गे को गलत जानकारी है। वह सोचते हैं कि वह सबसे अधिक शिक्षित व्यक्तियों में से एक हैं, लेकिन वह विधानसभा में सबसे अशिक्षित व्यक्ति हैं। अगर उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो विरोध न सिर्फ अंदर बल्कि बाहर भी भड़केगा। इधर भाजपा विधायक अश्वथ नारायण ने भी कहा कि प्रियांक खड़गे अहंकारी हैं और हमेशा देश विरोधी बयान देते रहते हैं।
टिप्पणियाँ