New Delhi : Union Home Minister Amit Shah arrives to inaugurate the 69th National Convention of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) at D.D.A Ground of Burari area in New Delhi on Friday
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में शुरू हो गया है। अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। उन्होंने एबीवीपी के थीम सॉन्ग को भी लॉन्च किया। ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बिना झिझक कहना चाहता हूं कि मैं विद्यार्थी परिषद का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं।
उन्होंने कहा कि उद्देश्य को सिद्ध करने के लिए सतत 75 साल की यात्रा शायद ही कोई छात्र संगठन कर सकता है। इस दौरान एबीवीपी न तो अपने मार्ग से भटका और न ही सरकारों को और न ही समाज को पथ से भटकने दिया।
अमित शाह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने कई अवसरों पर संघर्ष किया। ज्ञान, शील और एकता के अपने मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए धैर्यपूर्वक अपना मार्ग प्रशस्त किया। एबीवीपी का कहना है – चाहे कश्मीर हो या गुवाहाटी, हमारा देश हमारी धरती है। आज मैं कहता हूं कि कश्मीर हमारा है और उत्तर पूर्व भी हमारा है। अमित शाह ने अपने उन दिनों को याद किया जब उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ता के तौर पर राजकोट अधिवेशन में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि उस समय मैं पंडाल के अंत में खड़ा था और आज यहां मुख्य अतिथि के रूप में खड़ा हूं।
अमित शाह ने अपने भाषण का अंत भारत माता की जय, छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति छात्र शक्ति एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ किया।
50 लाख से ज्यादा सदस्य बने
एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने घोषणा की है कि एबीवीपी ने सदस्यता के मामले रिकॉर्ड तोड़ा, विद्यार्थी परिषद ने अपने अमृत महोत्सव वर्ष में सदस्यता के पिछले सभी आंकड़ों को पार कर वर्ष 2023-24 में 50,65,264 सदस्यता करते हुए पुनः इतिहास रचा है। एबीवीपी देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। देश के प्रत्येक जिले से इसमें विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 10000 छात्र प्रतिनिधि बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद हैं। 9 दिसंबर को सायं चार बजे विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। बुराड़ी से दिल्ली विश्वविद्यालय जाएगी शोभायात्रा। इसमें देश की विविधता के अनुपम दर्शन होंगे।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी, सह-सरकार्यवाह मुकुंद सीआर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान भी मौजूद रहे।
Leave a Comment