प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड की धरती से बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने ने कहा कि तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। उन्होंने निवेशकों को संबोधित करते कहा कि पहाड़ का पानी औऱ पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएगी। मेरी जिंदगी को बनाने में इस देवभूमि का बड़ा योगदान रहा है। यहां निवेश कीजिए देवों का आशीर्वाद मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे ग्लोबल समिट में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है, कुछ वक्त पहले बाबा केदारनाथ के बाहर मुंह से अचानक निकला कि राज्य का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। मुझे खुशी है कि मुझे मेरा कथन चरितार्थ होता दिख रहा है। उन्होंने उत्तरकाशी सुरंग से श्रमिको को सुरक्षित निकाले जाने पर राज्य सरकार और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पर्यवेक्षकों के नामों का किया ऐलान
इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड में निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण होने की कही। उन्होंने कारोबारियों से आत्म मंथन करने की अपील करते की और कहा कि देश में राजनीतिक स्थिरता मिलेगी। हाल के विधान सभा चुनाव इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अब हर देश वासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के मुताबिक, कोरोना के दौरान पूरी दुनिया को हमने अपना सामर्थ्य दिखाया है। उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है। भारत सरकार के विजन को राज्य सरकार को जमीनी हकीकत में उतारती है।
उत्तराखंड की सड़कें सुधरीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सड़को पर अभूतपूर्व कार्य हुआ है। चारधाम की महा सड़क योजना और गांवों की सड़कों के निर्माण इसके उदाहरण हैं। साथ ही ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल प्रोजेक्ट, पंत नगर देहरादून हवाई सेवाओं में सुधार किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की इस सोच को हमने बदल दिया कि आप सीमा पर आखिरी गांव नहीं पहले गांव हैं और वहां विकास की योजनाएं मिल रही है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार के फायदे ये भी है कि विदेश से आने वाले पर्यटकों को हम उत्तराखंड के पर्यटन तीर्थाटन से रूबरू कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी : बांग्लादेश में 220 ईसाई परिवारों ने की ‘घर वापसी’, वैदिक मंत्रों के साथ अपनाया सनातन धर्म
देवभूमि आकर कीजिए शादी
प्रधानमंत्री ने शादी के लिए नए डेस्टिनेशन की तलाश करने वालों की चुटकी ली और कहा कि वेडिंग इन इंडिया में शादी देव भूमि में कीजिए, क्यों विदेशों में जा रहे हैं ? देवों का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा, जब जोड़े ईश्वर बनाता है तो शादी भी ईश्वर के पास आकर तो करिए।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में बहुत से लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं, मध्यम वर्गीय लोग मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोकल फॉर वोकल उत्पादों को विश्व में पहचान मिल रही है इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई।
2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका संकल्प है कि 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। इस पर काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओ के साथ मिलकर सरकार ऐसे उत्पादों की तलाश करें जिससे उनका जीवन स्तर सुधरे, हम जो भी उत्पाद तैयार करे वो विश्व स्तरीय होने चाहिए। हमें ऐसी सप्लाई चेन विकसित करनी है, ताकि हम विदेशों पर कम से कम निर्भर हों। एक्सपोर्ट बढ़ा कर इंपोर्ट कम करना है। हम आत्म निर्भर बनें तभी देश मजबूत होगा।
निवेशकों को डबल इंजन सरकार की गारंटी
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेशकों को डबल इंजन की सरकार की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से ये राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर है। हमने बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था, बेहतर कानून व्यवस्था और हर वो संसाधन मुहैया कराने का वादा किया है जो कारोबारियों को चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि जब पीएम मोदी ये कहते हैं कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा तो उनका ये कहना हम सभी को ये विश्वास दिलाता है कि यहां निवेश सुरक्षित है।
टिप्पणियाँ