मुस्लिमों को हराम और हलाल के चक्कर में बरगलाकर इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथी, अलगाववादी और आतंकवादी बनाया जा रहा है। लेकिन मैं सनातनी मुस्लिम हूं। मेरा धर्म सनातन है और मजहब इस्लाम। पूरी दुनिया में केवल एक धर्म है और वह है सत्य सनातन धर्म (Sanatan Dharma)। यह कहना है सर्वोच्च न्यायालय की वकील सुबुही खान (Subuhi Khan) का।
सुबुही खान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित छपरौली रोड में मंगलवार को एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उसी दौरान अपने इतिहास की जड़ों के बारे में बात की और ये स्वीकार किया कि उनकी जड़ सनातन धर्म ही है। सुबुही खान ने फतवा जारी करने वाले मौलानाओं पर भी निशाना साधा और उन्होंने कहा कि फतवा ब्रिगेड ने मुस्लिमों की सोचने समझने की क्षमताओं को खत्म कर दिया है। सुबुही के मुताबिक, ये फतवा ब्रिगेड सोची-समझी साजिश के तहत लंबे समय तक मुस्लिम बच्चों का ब्रेन वॉश करती रहती है औऱ फिर उनके सामने ऐसी परिस्थिति खड़ी करती है कि उन्हें आसानी से आतंकवादी बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: AMU में पढ़ने वाली पूर्व हिन्दू छात्रा गायब, पिता ने पुलिस से कहा-मेरी बेटी के साथ लव जिहाद हुआ
फतवा ब्रिगेड मुस्लिम बच्चों का ब्रेनवॉश करके उन्हें भारत के खिलाफ खड़ा कर देती है। ये मुस्लिम बच्चों को समझने की जरूरत है कि वो भारतीय समाज से अलग नहीं हैं।
सुबुही ने कहा कि ये मुस्लिमों को समझना होगा कि दुनिया में धर्म तो केवल सनातन धर्म ही है। हमार पंथ है इस्लाम, लेकिन हमारा धर्म सनातन है। उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि मैं वृंदावन जाती हूं औऱ श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमती हूं। मैंने श्री राम मंदिर के लिए भी लंबी लड़ाई लड़ी। सुबुही कहती हैं कि देश के मुस्लिमों को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हमारा धर्म सनातन है, पंथ इस्लाम है और संस्कृति हिंदू है। हम रहीम, रसखान, दाराशिकोह, कबीर आदि की परंपरा वाले सनातनी मुसलमान हैं।
Leave a Comment