राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में हालात तनावपूर्ण हैं। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने कई शहरों में प्रदर्शन किया। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया, ट्रेनें भी रोकी। इधर गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत का भी जिक्र है।
जानकारी को अनुसार शीला शेखावत ने जयपुर दक्षिण के श्याम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि सामाजिक कार्यों के चलते पिछले दो साल से मेरे पति सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जान को खतरा बना हुआ था। इसको लेकर मेरे पति ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक समेत कई उच्च अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने यह पत्र दिनांक 24/02/2023, 01/03/2023 और 25/03/2023 को लिखा था।
शिकायत में उन्होंने यह भी लिखा है कि दिनांक 14 मार्च 2023 को एटीएस जयपुर ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलीजेस) राजस्थान को पत्र लिखकर सूचना दी थी कि सुखदेव सिंह गोगामेडी को मारने की साजिश की जा रही है। पंजाब पुलिस ने 14 फरवरी 2023 को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान को पत्र लिखकर सूचना दी गई थी कि सुखदेव सिंह गोगामेडी को जान से मारने का पड्यंत्र किया जा रहा है। इतने इनपुट के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने जानबूझकर मेरे पति को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई।
शीला शेखावत ने आरोप लगाया है कि एक आपराधिक षड़यंत्र के तहत मेरे पति सुखदेव सिंह को सुरक्षा नहीं उपलब्ध कराई गई। इस षड़यंत्र के तहत हत्यारों को हत्या करने के लिए एक तरह से सहूलियत उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने निवेदन किया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस बीच राज्य प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। बता दें कि हत्या से आक्रोशित लोगों ने कल राजस्थान बंद का आह्वान किया है।
टिप्पणियाँ