MP News : रीवा में बनेगा IT पार्क, 30 करोड़ रुपये स्वीकृत, मार्च तक एयरपोर्ट निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

आईटी पार्क युवाओं को स्वावलंबी बनाने व रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

Published by
WEB DESK

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने आज सर्किट हाउस राजनिवास में बैठक ली, जिसमें रीवा शहर (Rewa city) में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) एवं अध्यक्ष नगर पालिक निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री शुक्ल ने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता के साथ निश्चित समय सीमा में सभी निर्माणाधीन कार्यों को पूरा कराएं और अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि रीवा शहर व विधानसभा को प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाने के साथ ही रीवा शहर को महानगर बनाने के लिये कृत संकल्पित हूं। मंत्री शुक्ल ने बताया कि रीवा शहर में 30 करोड़ रुपये से आईटी पार्क (IT park) की स्थापना कराई जा रही है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। यह आईटी पार्क युवाओं को स्वावलंबी बनाने व रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे युवाओं के लिये रोजगार के सुनहरे द्वार खुलेंगे।

मार्च तक पूरा कराएं हवाई अड्डा निर्माण कार्य

मंत्री शुक्ल ने रीवा में हवाई अड्डा (Rewa Airport) निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मार्च तक कार्य पूर्ण कराएं, ताकि मार्च से रीवा में बड़े हवाई जहाज उतरने लगें। इस दौरान बताया गया कि हवाई पट्टी के पुराने 1400 मीटर रनवे का कार्य पूर्ण हो गया है शेष विस्तारित 400 मीटर रनवे का कार्य प्रगति पर है। बता दें कि रीवा हवाई अड्डे में रात्रि कालीन उड़ान की सुविधा के लिए भी कार्य कराये जा रहे हैं। मंत्री शुक्ल ने औद्योगिक केन्द्र गुढ़ में बाणसागर की नहर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। विदित हो कि 16 करोड़ रुपये की लागत से गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र व नगर परिषद गुढ़ में पानी पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भैरव बाबा मंदिर तक भी पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।

फल-सब्जी बाजार को लेकर निर्देश

बैठक में मंत्री शुक्ल ने सिरमौर चौराहा रीवा (sirmaur chok rewa) में नवनिर्मित फल एवं सब्जी, बाजार में सभी फल एवं सब्जी फल के विक्रेताओं को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार का शीघ्र लोकार्पण कराए। उन्होंने रतहरा तालाब का कार्य पूर्ण कराकर 6 जनवरी को लोकार्पण कराने के लिये निर्देशित किया तथा पचमठा आश्रम में साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। मंत्री शुक्ल ने रीवा शहर की सफाई के लिए दो अतिरिक्त स्वीपिंग मशीन क्रय किये जाने की बात कही।

निर्माणाधीन ओपीडी का अपडेट

मंत्री ने पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत सर्किट हाउस निर्माण कार्य का अप्रैल में तथा सिविल लाइन पार्क का 14 जनवरी को लोकार्पण कराने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। मंत्री शुक्ल ने व्यंकट क्लब तथा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ओपीडी निर्माण कार्य की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की रोटरी के सुधार व सौन्दर्यीकरण का कार्य कराएं तथा चोरहटा से रतहरा मार्ग के डिवाइडर में शेष भाग में वृक्षारोपण कार्य कराएं। इस दौरान अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment