DMK सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी भाषी राज्यों को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ताकत केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है। इन राज्यों को हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं। दरअसल हाल ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। इसके अलावा तेलंगाना में भी 8 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत DMK सांसद सेंथिल कुमार को बिल्कुल भी रास नहीं आई। इसको लेकर वो बीजेपी पर कटाक्ष करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरे हिंदी राज्यों को भी अपशब्द बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस हो रही थी। इस दौरान डीएनवी सेंथिलकुमार ने कहा, “केंद्र शासित प्रदेश हमेशा राज्य बनना चाहते हैं, लेकिन यह पहला मामला है, जहां एक राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।”
सेंथिल कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हाल ही में कई राज्यों में चुनाव जीते हैं, जब उन्हें लगता है कि वह किसी राज्य में जीत नहीं सकते हैं तो वे उसे केंद्र शासित प्रदेश बना देते हैं। फिर उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी राज्यों में है इन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र राज्य’ कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की दक्षिण भारतीय राज्यों में चुनाव जीतने की कोई संभावना नहीं है।
टिप्पणियाँ