उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मसूरी थाना क्षेत्र है औऱ यहीं पर स्थित है होली ट्रिनिटी स्कूल। ये एक ईसाई मिशनरी स्कूल है। यहीं पर पढ़ने वाले कक्षा सातवीं के छात्र ने अपनी सीट पर ‘जय श्री राम’ लिखा था। ये देखते ही वहां पढ़ाने वाली अध्यापिका का सेक्युलरिज्म जाग गया। उन्होंने गुस्से में न केवल बच्चे को पीट दिया, बल्कि उसके चेहरे पर व्हाइटन लगा दिया।
इस पर भी महिला टीचर का मन नहीं भरा तो पूरी क्लास के सामने पहले तो छात्र को अपमानित किया। इसके बाद उसे डांट कर वहीं बैठा दिया। पीड़ित छात्र का नाम है इशांत चौहान। इशान ने न तो कोई शरारत की और न ही उसने किसी नियम को तोड़ा। लेकिन, फिर भी उसे स्कूल की शिक्षिका ने प्रताड़ित किया। उसे घंटों जबरदस्ती बैठाए रखा। छुट्टी के बाद जब घर जाने का समय हो गया तो, स्कूल प्रबंधन ने ईशान के चेहरे पर लगे व्हाइटनर को थिनर लगाकर साफ करवा दिया।
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : मिशनरी स्कूल का नया कारनामा, बकरीद पर हिन्दू बच्चों को पढ़वाया कलमा
जब ईशाल घर पहुंचा तो उसके चेहरे थिनर के कारण काफी जलन हो रही थी। उसने अपने घरवालों को सारी बात बताई। केवल जय श्री राम लिखने पर प्रताड़ित करने की घटना पर भड़के परिजन हिन्दू संगठनों के साथ स्कूल पहुंच गए। वहां उन्होंने महिला शिक्षिका का विरोध किया। वहीं मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझौता करवाने की कोशिश की। महिला शिक्षिका ने अपनी गलती मानते हुए अपने कृत्य के लिए माफी भी मांग ली।
लेकिन हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने आऱोपी महिला टीचर को स्कूल से ही बर्खास्त कर दिया। इसके बाद मामला शांत हो सका।
अभी जय श्री राम के नाम पर ईसाई मिशनरी स्कूल की शिक्षिका ने छात्र के साथ इस तरह का बर्ताव किया। इससे पहले इसी साल जून के महीने में मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित एक मिशनरी स्कूल ने हिन्दू छात्रों को कलमा पढ़वा दिया था।
Leave a Comment