मिशनरी स्कूल में ‘जय श्रीराम’ लिखने पर टीचर ने छात्र के चेहरे पर फ्लूड उड़ेला, थिनर लगाया, हंगामे के बाद हुई बर्खास्त

गाजियाबाद के होली ट्रिनिटी स्कूल में सामने आई घटना, कक्षा सात में पढ़ने वाले मासूम को दी अमानवीय सजा, विरोध में उतरे हिन्दू संगठन

Published by
अनुरोध भारद्वाज

गाजियाबाद। डेस्क पर जय श्रीराम लिखने पर गाजियाबाद के मिशनरी स्कूल में टीचर ने एक छात्र को ऐसी सजा दी कि आक्रोश फैल गया। टीचर ने बच्चे के चेहरा-सिर को फ्लूड से पोत दिया और उसे दूसरे छात्रों के सामने जमकर बेइज्जत किया। अपनी कारगुजारी छिपाने को टीचर ने बाद में बच्चे का चेहरा थिनर से साफ करने की कोशिश की मगर उसका भेद खुल गया। घटना से गुस्साए हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए और जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन ने मामले में टीचर को बर्खास्त कर दिया है।

 

बच्चे को अमानवीय तरीके से दंडित करने का मामला गाजियाबाद में आकाश नगर स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में सामने आया है। हिन्दू परिवार का बच्चा इस स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। दोपहर में छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था। उसके ऐसा करने से टीचर मनीषा मैसी इतनी आग बबूला हो गई कि उसने बच्चे के मुंह और सिर पर फ्लूड उड़ेल दिया। कक्षा के बाकी छात्रों के सामने बच्चे को उसी हालत में बिठाकर रखा गया।

 

स्कूल की छुट्टी होने पर टीचर ने अपना किया छिपाने को बच्चे का चेहरा थिनर से साफ कर दिया। डरा-सहमा बच्चा घर पहुंचा और रोते हुए परिवारवालों को टीचर के कृत्य के बारे में बताया। अभिभावकों ने मामले की जानकारी हिन्दू संगठनों को दी तो विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और टीचर पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

 

हंगामे की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंच गई और स्कूल प्रबंधन से घटना के बारे में जानकारी मांगी। विवाद बढ़ने पर टीचर मनीषा मैसी ने लिखित में अपने किए पर माफी मांगी मगर हिन्दू संगठन कार्रवाई पर अड़ गए। विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख अश्विनी शर्मा ने मीडिया को बताया कि स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मधुलिका जोसेफ ने जय श्रीराम लिखने पर बच्चे को सजा देने वाली टीचर को बर्खास्त कर दिया है। प्रबंधन ने ये भी लिखकर दिया है कि स्कूल में ऐसी घटना नहीं होगी और न बच्चे पर कोई कार्रवाई होगी। स्कूल प्रबंधन सीधे तौर पर मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचता दिखाई दे रहा है।

 

बता दें कि गाजियाबाद जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। डासना के सुंदरदीप स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर पूर्व में छात्र को धमकाने का मामला सामने आ चुका है। उससे पहले एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक समारोह के दौरान स्टेज पर छात्र ने जय श्रीराम का नारा लगाया था, जिसके बाद वहां मौजूद शिक्षिकाओं ने उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए स्टेज से नीचे उतार दिया था। तब इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित करना पड़ा था। 

Share
Leave a Comment