मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना हो रही है। चुनावी रुझान अब परिणामों की शक्ल लेने लगे हैं। इनकी शुरुआत राजस्थान से हो चुकी है। प्रदेश में जादूगर माने जा रहे अशोक गहलोत का जादू इस बार नहीं चला है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि जनता के बीच उनका मैजिक अभी भी बरकरार है।
राजस्थान में बीजेपी ने जीत का खाता खोल दिया है। यहां बीजेपी के सासाराम ने पिंडवाड़ा आबू से और गोविंद प्रसाद ने मनोहर थाना से जीत दर्ज की है। उन्होंने 24865 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की है। इसके अलावा जामवा रामगढ़ से बीजेपी कैंडिडेट महेंद्र पाल मीणा ने 38427 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। बीजेपी की बड़ी कैंडिडेट मानी जा रही राजकुमारी दिया कुमारी ने विध्याधर नगर से 71368 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है।
वहीं बेहरोर सीट से बीजेपी के डॉ जसवंत सिंह यादव ने भी जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 70400 वोटों में से 17223 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इसके अलावा वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं। बीजेपी कैंडिडेट और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी झोटवारा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने 50167 वोटों के अंतर से ये जीत हासिल की है।
टिप्पणियाँ