चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर अमेरिका में चीन की यात्रा पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी है। मार्को रुबियो के नेतृत्व वाले रिपब्लिकन सीनेटरों के एक ग्रुप ने यह मांग उठाई है और इसको लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखा है। अमेरिकी सांसदों ने पत्र के जरिए कहा है कि जब तक चीन में फैली नई बीमारी पर ठोस जानकारी नहीं मिल जाती है, तब तक वहां जाने पर बैन लगा दिया जाए।
दरअसल, बीते कुछ दिनों में चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है, जो बच्चों को चपेट में ले रही है। फेफड़े और सांस संबंधी इस बीमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। कोरोना महामारी के बाद एक और बीमारी से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या ने दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चीन से कहा है कि वह इस बीमारी को लेकर ठोस जानकारी मुहैया कराए।
जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखे गए इस पत्र में रिपब्लिकन सांसदों ने चीन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पत्र में लिखा है कि राष्ट्रपति महोदय, चीन में फैली फेफड़ों की बीमारी को देखते हुए चीन की यात्रा पर तत्काल पाबंदी लगनी चाहिए। जैसा कि आपको मालूम है कि चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी का पुराना इतिहास है कि वह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के बारे में जानकारी नहीं देता है। कोरोना के वक्त भी चीन ने सच नहीं बताया और ट्रांसपैरेंसी भी नहीं दिखाई। उसने कोरोना और इसकी उत्पत्ति को लेकर भी सच्चाई छिपाई। यह पत्र सीनेटर्स रुबियो, जेडी वांस, रिक स्कॉट, टॉमी ट्यूबरविले और माइ ब्रॉन ने लिखा है।
टिप्पणियाँ