मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानि 3 दिसंबर को आ जाएंगे। उससे पहले नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत होने का दावा कर रही हैं। इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कल से EVM पर भी सवाल खड़े होने लगेंगे।
दरअसल, एग्जिट पोल पर जब मीडिया ने नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि कल तक का इंतजार करें। कांग्रेस EVM पर सवाल करेगी, जैसा वे एग्जिट पोल पर सवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है।
बताते चलें कि हाल ही में जो एग्जिट पोल आए हैं, उनमें एमपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब पूछा गया कि अगर जीत होती है तो इसका श्रेय किसको देंगे, तो उन्होंने कहा था कि अगर हम जीतते हैं तो ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत से लेकर पार्टी के मार्गदर्शकों को जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार ही है, जो हमें जीताएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। अब कल यानि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना चुनाव के नतीजे आ जाएंगे, जबकि मिजोरम में चार दिसंबर को मतगणना होगी।
टिप्पणियाँ