देश के पांच राज्यों में (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब लोगों को 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है, लेकिन इसी बीच खबर आई है कि मिजोरम में मतगणना की तारीख बदल गई है। अब वहां 3 दिसंबर के बजाय 4 दिसंबर को मतगणना होगी। यह फैसला चुनाव आयोग ने लिया है।
दरअसल, मिजोरम में मतदान से पहले ही मतगणना की तारीख बदलने की मांग हो रही थी। इसको लेकर सभी पार्टियों का एकमत था। राजनीतिक दलों का कहना था कि रविवार 3 दिसंबर को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। इसलिए मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए। इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल सहमत थे।
मतगणना की तारीख बदलने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। बता दें कि 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान 7 नवंबर को एक ही चरण में हुआ था।
टिप्पणियाँ