कर्नाटक के बेंगलुरू में 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल पर मिली इस धमकी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने आनन-फानन में स्कूलों को खाली करवा दिया गया है।
इस धमकी के बाद प्रशासन ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुला लिया है। हालांकि, अभी तक बम नहीं मिला है, लेकिन जांच एजेंसियां मामले की जांच मे जुट गई हैं।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: वीर बनकर आरिफ ने हिन्दू नाबालिग को फंसाया, रेप और इस्लामिक कन्वर्जन, फिर निकाह, हत्या की भी साजिश
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शुक्रवार को बेंगलुरू के 15 स्कूलों को सुबह-सुबह ही एक ईमेल आता है। इसमें इन स्कूलों को बम धमाके करके उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल देखते ही स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एक साथ इतने स्कूलों में बम धमाके की धमकी की शिकायत मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया। एहतियातन तुरंत सभी स्कूलों को खाली करवा दिया गया। बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को बम ढूंढने के लिए बुलाया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक एक भी स्कूल में बम नहीं मिला है। ऐसे में इसे फेक ईमेल माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को झाड़ू-पोछा के काम में लगा, 11 साल की बच्ची से मौलाना ने किया रेप, खून से लथपथ घर पहुंची तो हुआ खुलासा
लेकिन, फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। ईमेल कहां से आय़ा, इसकी जांच की जा रही है। बेंगलुरू के कमिश्नर बी दयानंद ने इसकी पुष्टि की है।
एक साल पहले भी आई थी ऐसी ही धमकी
बेंगलुरू में स्कूलों को बम धमाके करके उड़ाने की धमकी पहली बार नहीं आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साल पहले 19 जुलाई 2022 को भी बेंगलुरू में 30 स्कूलों को बम धमाके करके उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह की धमकी 8 अप्रैल 2022 को भी 6 स्कूलों को इसी तरह की धमकियां दी गई थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि य़े सारी धमकियां फर्जी हैं।
टिप्पणियाँ