नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में गुरुवार सुबह 7 बजे से तेलंगाना राज्य में मतदान शुरू हो गया है। 119 विधानसभा सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं। राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता आज 2290 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में कुल 35,326 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने बीती रात चुनाव में अपनी जिम्मेदारी ठीक से न निभाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग कर निलंबित कर दिया है।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO)विकास राज ने कहा, “सुबह 7 बजे से हमें बहुत स्थानों पर लंबी कतारें दिखनी शुरू हो गई हैं…मतदान तेजी से चल रहा है। यह बहुत शांतिपूर्ण है और मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें।”
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने मतदान के बाद कहा कि भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है। इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए… जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकलकर मतदान कीजिए। तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन भी जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे।
सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी मतदान
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान जारी है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सुबह 11:00 बजे तक राज्यभर में 20.64 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक आदिलाबाद जिला में 30.65 प्रतिशत और सबसे कम हैदराबाद में 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
टिप्पणियाँ