देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार के सेवा निवृत्त होने के बाद आगामी एक दिसंबर को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में अभिनव कुमार कार्यभार संभालेंगे। अभिनव कुमार अभी एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर हैं और उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कोर टीम का भी सदस्य माना जाता है। वे सीएम धामी के विशेष अपर मुख्य सचिव के पद पर भी काम काज देख रहे थे अब उन्हें ये पद छोड़कर पुलिस प्रमुख का काम काज देखना होगा।
स्थाई डीजीपी के रूप में दीपम सेठ, अभिनव कुमार के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से केंद्र को नाम नहीं भेजे गए। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि अभिनव कुमार को डीजीपी का कार्यभार दिया जाएगा।
आज इस बारे में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए। अभिनव कुमार राज्य में राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके हैं। और मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं। वे 1996 बैच के आईपीएस हैं और केंद्र की प्रतिनियुक्ति में वे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं।
टिप्पणियाँ