बरेली। इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुकी खुशबू के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है। मायकेवालों पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद खुशबू ने पुलिस के पास वीडियो भेजा है, जिसमें वह पति विशाल के साथ खुश नहीं होने और मर्जी से मायकेवालों के साथ जाने की बात कह रही है। खुशबू अपहरणकांड में आरोप-प्रत्यारोप से पुलिस भी उलझी नजर आ रही है।
बरेली में खुशबू के अपहरण का मामला इन दिनों खासा सुर्खियों में है। मुस्लिम परिवार की खुशबू सिद्दीकी ने बरेली में थाना भोजीपुरा इलाके के गांव पीपलसाना चौधरी के रहने वाले विशाल सक्सेना से प्रेम विवाह किया था। यूपी के संत रविदास नगर जिले के गांव गोधना सूफीनगर निवासी मंसूर अली की बेटी खुशबू सोशल मीडिया पर विशाल के संपर्क में आई थी। बातचीत प्यार में बदल गई और खुशबू ने इस्लाम से नाता तोड़कर सनातन धर्म अपनाकर विशाल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार उनका विवाह संपन्न कराया था। खुशबू ने उस वक्त कहा था कि सनातनी होने के बाद उसके तीन तलाक और हलाला जैसी क्रूर प्रथाओं से छुटकारा मिल गया। अक्टूबर में शादी के बाद वह खुशबू सक्सेना बन गई थी और विशाल के साथ उसके गांव में रह रही थी।
खुशबू और विशाल के रिश्ते में तूफान उस वक्त आया, जब पिछले दिनों अचानक खुशबू के अपहरण का शोर उठा। खुशबू के ससुर महेश सक्सेना ने बरेली के थाना भोजीपुरा में खुशबू की मां और भाई आमिर के खिलाफ पुत्रवधू के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी, जिसमें मां और भाई खुशबू को अपने साथ उसको टैंपो में बिठाकर ले जाते दिखे थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस खूशबू की तलाश में जुटी थी। अचानक खूशबू का वीडियो सामने आने से पुलिस चकरा गई।
पुलिस को भेजे गए वीडियो में खुशबू यह कहती सुनी गई कि वह विशाल के साथ खुश नहीं थी और मर्जी से मायकेवालों के साथ गई है। हालांकि वीडियो में खुशबू के हाव-भाव अजीब दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी भोजीपुरा जगत सिंह ने मीडिया को बताया है कि खुशबू ने अपना वीडियो पुलिस के पास भेजा है, जिसमें उसने खुद मायकेवालों के साथ जाने की बात कही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से विवेचना कर रही है। तथ्यों के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरेली के हिन्दू संगठन खुशबू की बरामदगी की लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं, विशाल और उसके घरवालों ने कहा है कि खुशबू मायकेवालों के दबाव में है। उसे बरामद कर बरेली लाया जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
टिप्पणियाँ